Thursday, August 29, 2019

पुराना दौर

ख़ुशियाँ मिला करती थी, जब ज़िन्दगी थी अभावों में
किसी के बाग़ बगीचों में,  किसी के सहज स्वभावों में
उस वक़्त लोगों के घर, बिना दावत के जाते थे
किसी भी ठौर पे, अपनेपन का अहसास पाते थे
दिल खुश हो जाता था, प्यार भरे निवाले को चखकर
चाय मीठी हो जाती थी, पड़ोस की चीनी से मिलकर
वो दौर ही था कुछ और , जहाँ हर ठौर अपना था
लोगों के घरों को छोड़ो,  दिलों पर भी हक़ अपना था 

No comments:

Post a Comment

जिंदगी आज कल

When you live 'Future Blind' & Miss the Moment of 'Now' कभी "कहा" कभी, हम "मौन" रहे । "कल &quo...