Wednesday, January 30, 2019

माँ कहती है



निर्झर की चंचल निर्झरा सी 
देवलोक की  अप्सरा सी 
नदी लहर सी  निश्छल और 
शीत पवन सी चंचल तू 
तू मेरे घर की सोनचिरैय्या 
ऐसा माँ कहती है 

एक दिन होगी कोई रानी तू 
पर करना, ना अभिमान कभी 
बड़े-बुजुर्ग और  शुभचिंतक का 
करना ना, अपमान कभी 
तू मेरे  आँगन की गौरैय्या 
ऐसा माँ कहती है 

खो देना धन वैभव सब 
पर ना खोना, स्वाभिमान कभी 
भूल जाना सभी कटु वचन को
पर  भूलना, ना  एहसान कभी 
तू मेरे घर की लक्ष्मी मैय्या
ऐसा माँ कहती है 

ये दुनिया बड़ी हठीली है 
पर नहीं कभी, घबराना तुम 
गलत राह, जो चुन लिया कभी तो 
पहली आहट पर, मुड़ जाना तुम 
मंजिल की राहें भूल भुलैय्या 
ऐसा माँ कहती है 



No comments:

Post a Comment

जिंदगी आज कल

When you live 'Future Blind' & Miss the Moment of 'Now' कभी "कहा" कभी, हम "मौन" रहे । "कल &quo...