Sunday, January 20, 2019

जाने क्यूँ तुझसे प्रेम किया बंजारे


जाने क्यूँ  तुझसे.., प्रेम किया बंजारे
कैसा रोग, तुम्हे लागा अनुरागी
जो तुम बन बैठे बैरागी
राहें तक तक तेरी रसिया
नैना थक गए कारे कारे
जाने क्यूँ , तुझसे, प्रेम किया बंजारे ||

सावन भी सूखा लागे मोहे
हरियाली  ना मन को सोहे
कोयल की कूक भी शोर लगे है,
अब तो मुझको सांझ सबेरे
जाने क्यूँ  तुझसे, प्रेम किया बंजारे ||

सखी-सहेलियों से भी, रास नहीं अब
सभी पराये, कोई ख़ास नहीं अब
बिन जल मछली जैसा जीवन
नैनो से बहते, बस पानी खारे
जाने क्यूँ  तुझसे.., प्रेम किया बंजारे ||

प्रेम पाश से बांध के मुझको
कौन गली तुम चले गए
विरह-अग्नि से मुझे बचाने
अब तो आ जाओ, प्रियतम-प्यारे
जाने क्यूँ  तुझसे.., प्रेम किया बंजारे ||




No comments:

Post a Comment

जिंदगी आज कल

When you live 'Future Blind' & Miss the Moment of 'Now' कभी "कहा" कभी, हम "मौन" रहे । "कल &quo...